अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र पत्थलगाँव द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सह वार्षिक सम्मेलन का भव्य आयोजन

पत्थलगाँव।
अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र पत्थलगाँव द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सह वार्षिक सम्मेलन बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज की एकता, संस्कृति, परंपरा और गौरवशाली धरोहर की अद्भुत झलक दिखाई दी।
मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय (विधायक पत्थलगाँव एवं उपाध्यक्ष, सरगुजा विकास प्राधिकरण) के आतिथ्य एवं समाज के केंद्रीय-परीक्षेत्रीय पदाधिकारीगणों, क्षेत्रीय अध्यक्षों व विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत कर्मा नृत्य-मंडली एवं ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया।

दीप प्रज्वलन एवं कुंज बिहारी की आरती से वातावरण भक्ति रस में सराबोर हुआ।
आराध्या नायक की गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।
बच्चों व युवाओं ने नृत्य, गायन, भाषण और राधा-कृष्ण की झांकियाँ प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
महिलाओं ने थाल एवं माला सजाओ प्रतियोगिता में सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत किया।
विशेष संबोधन एवं घोषणाएँ
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रभु नायक ने समाज के विकास, शिक्षा, व्यवसाय और अघरिया भवन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए सहयोग का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय ने समाज के गौरवशाली इतिहास, कृषि, शिक्षा व राजनीति में योगदान का उल्लेख करते हुए एकता एवं सहयोग का संदेश दिया।
उन्होंने समाज की आवश्यकता को देखते हुए अघरिया समाज भवन निर्माण हेतु 21 लाख रुपए देने की ऐतिहासिक घोषणा की, जिस पर पूरा पंडाल तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
सम्मान समारोह
द्वितीय सत्र में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया—
महिला सम्मान – श्रीमती भारती पटेल
वरिष्ठ सामाजिक जन सम्मान – रामलाल नायक (पत्थलगाँव)
उन्नत कृषक सम्मान – बरतराम पटेल (तारागढ़)
उत्कृष्ट उद्यमी सम्मान – विजय कुमार पटेल (बहामा)
विशेष सम्मान – बलदेव नायक (समाजहित में मैरिज गार्डन उपलब्ध कराने हेतु)
भूमि दान हेतु सम्मान – गुणानंद पटेल (तारागढ़), उनके पुत्र बलराम पटेल को शॉल व श्रीफल प्रदान
प्रतियोगिता विजेता
थाल सजाओ – श्रीमती भूमिका नायक
माला सजाओ – श्रीमती लक्ष्मी पटेल
राधा रानी – परिधि पटेल
बाल गोपाल – अथर्व पटेल
नृत्य – आराध्या नायक
भाषण – तेजस नायक
गायन – दुर्गेश पटेल
समापन
कार्यक्रम का समापन भगवान श्रीकृष्ण की संध्या आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। महिला मंडल और समाज के बंधुओं की शानदार उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
यह आयोजन केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि समाज की एकता, संस्कृति और विकास का जीवंत प्रतीक बनकर इतिहास में दर्ज हो गया।