Latest News
बिग ब्रेकिंग= हाथियों के दल विचरण कर रहा पत्थलगांव वन परिक्षेत्र झेराडीह में ,, लोग जान जोखिम में डाल कर बना रहे हैं फोटो वीडियो

पत्थलगांव ब्लॉक अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत पत्रापाली के झेराडिह में रविवार के सुबह सुबह 21हाथियों के दल विचरण करते हुए अचानक गांव के एक तालाब के पास दिखा हाथियों को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है और बड़ी संख्या में लोग हाथियों को जंगल की ओर भगाने की कोशिश कर रहे हैं। वही लोग जान जोखिम में डाल कर हाथियों का फोटो वीडियो बनाते नजर आ रहे।
