Latest News

गज रथ जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत हाथियों के संरक्षण पर छात्रों को दी गई जानकारी

IMG 20251007 WA0017

पत्थलगांव

अंतर्गत परिसर सरईटोला में आज गज रथ जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालय सरईटोला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरईटोला, प्राथमिक शाला सरईटोला, पूर्व माध्यमिक शाला डूमरबहार एवं प्राथमिक शाला डूमरबहार के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों में हाथियों के संरक्षण, मानव-हाथी संघर्ष की रोकथाम तथा सह-अस्तित्व की भावना को बढ़ावा देना था।

IMG 20251007 WA0016

कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की गज रथ टीम ने विद्यार्थियों को हाथियों के व्यवहार, उनके आवागमन मार्ग की पहचान, सुरक्षित दूरी बनाए रखने के उपाय, फसल सुरक्षा के तरीके तथा आपात स्थिति में वन विभाग को सूचना देने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी में सक्रियता से भाग लिया और हाथियों की सुरक्षा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। गज रथ में लगे पोस्टर, वीडियो एवं प्रदर्शन सामग्री के माध्यम से संदेशों को आकर्षक एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर वन विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित जनों से अपील की कि वे हाथियों के साथ सह-अस्तित्व की भावना रखते हुए जंगल एवं वन्यजीव संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएँ।यह जनजागरूकता कार्यक्रम वन परिक्षेत्राधिकारी पत्थलगांव के मार्गदर्शन में, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंच, उपसरपंच, जनपद सदस्य, वनकर्मियों, R.R.T. टीम, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Manoranjan Das Mahant

JoharJashpur.com (जोहार जशपुर) एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल के माध्यम से आप जशपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खबरों एवं देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button