Latest News

निरंतर 20वर्ष से पहचान बनाए संस्कृति से जोड़े रखने खेल फुटबॉल को बढ़ावा दे रहा यह गांव.. “सुरेशपुर “

IMG 20251008 WA0015

सुरेशपुर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला फुटबॉल प्रतियोगिता एवं कर्मा महोत्सव इस वर्ष अपने गौरवशाली 20 वें वर्ष में प्रवेश कर गया। परंपरा, उत्साह और एकता का यह संगम पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल लेकर आया।

IMG 20251008 WA0014

कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत भव्य रूप से किया गया, जिसमें आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रदीप गुप्ता, भाजपा महामंत्री मनीष अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह,टिकेश्वर एक्का, प्रकाश चौहान,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हमेत बंजारा, सरपंच देवसाय तिग्गा, प्रेम सिंह सीदार, जोरसाय, हीरालाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक कर्मा नृत्य से हुई, जिसमें युवतियों और युवकों ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर का सुंदर प्रदर्शन किया। मंच संचालन के दौरान गांव के वरिष्ठजन एवं युवा खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कर्राजोर और जोगडांड की टीमें आमने-सामने रहीं। कड़े मुकाबले के बाद जोगडांड की टीम विजयी रही, जिसे ट्रॉफी और सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा खेल और संस्कृति हमारी पहचान हैं। जिस समाज में युवा खेल और परंपरा से जुड़े रहते हैं, वहां सद्भाव, अनुशासन और प्रगति स्वतः आती है।

IMG 20251008 WA0016

सुरेशपुर जैसे गांव इन आयोजनों से एकता और ऊर्जा का संदेश देते हैं।उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को खेलों में रुचि लेकर अपने व्यक्तित्व और स्वास्थ्य दोनों को निखारना चाहिए। साथ ही उन्होंने आयोजन समिति को इस निरंतरता और समर्पण के लिए बधाई दी। अंत में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के बीच कर्मा नृत्य कर पूरे माहौल को आनंदमय बना दिया। आयोजकों ने बताया कि अगले वर्ष इस आयोजन को और बड़े स्तर पर मनाने की योजना है।

Manoranjan Das Mahant

JoharJashpur.com (जोहार जशपुर) एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल के माध्यम से आप जशपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खबरों एवं देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button