गुरुकुल महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजनछात्र-छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से दिखाई “विकसित छत्तीसगढ़” की झलक, प्राचार्य ने कहा – विकास यात्रा सबके लिए गर्व का विषयपत्थलगांव।

गुरुकुल महाविद्यालय में मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में “आज तक की विकास यात्रा” विषय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता रखी गई,

जिसमें छात्र-छात्राओं ने “विकसित छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ राजकीय और छत्तीसगढ़ महतारी” विषयों पर अपनी कला प्रस्तुत की।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत कुमार यादव, इंद्रपाल यादव, बी.एड. संकाय के विभागाध्यक्ष पवन कुमार, सुश्री सोनू मंडल, लक्ष्मी यादव, श्रीमती अंजलिमा तिर्की, नम्रता चौहान समेत प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।प्राचार्य डॉ. अजीत कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि “छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि और संस्कृति के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँची है।
यह गर्व की बात है कि हमारे राज्य ने मात्र 25 वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है।”कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया। महाविद्यालय परिवार ने रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने का संकल्प लिया।