तमता में शारदीय नवरात्रि का भव्य आयोजन, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम

तमता में शारदीय नवरात्रि का भव्य आयोजन, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम
पत्थलगांव। लुड़ेग तमता मंडल के ग्राम तमता में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंगलवार को तमता दुर्गा पंडाल में मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने माँ भवानी के दरबार में पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और ग्रामवासियों की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की।

इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें विशाल अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण यादव, मनीष शर्मा, अरुण होता, हुरदानंद यादव, प्रदीप नंदे, फाल्गुनी नंदे सहित दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।पूरे आयोजन में धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं की अनूठी झलक दिखाई दी। माँ भवानी के आशीर्वाद से यह पर्व ग्रामवासियों में नई ऊर्जा, भाईचारे और सद्भाव का संदेश देने वाला साबित हुआ।