दुर्ग में कन्या भोज के लिए निकली बच्ची के साथ दुष्कर्म से आक्रोशित कांग्रेसयो ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुतला दहन कर विरोध जताया।

पत्थलगांव में कांग्रेस का पुतला दहन, राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर साधा निशाना दुर्ग में कन्या भोज के लिए निकली एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित होकर पत्थलगांव में कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला दहन कर विरोध जताया।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहीं प्रदेश कांग्रेस महासचिव व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बावजूद जशपुर में लगातार अपराध हो रहे हैं। जिले के तुमला में सरपंच की हत्या और पत्थलगांव में लगातार लाशें मिलने की घटनाएं सरकार की नाकामी को दर्शाती हैं।पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में “सुशासन नहीं, कुशासन” फैला हुआ है।
उन्होंने कुनकुरी में कथित धर्मांतरण के मामले का हवाला देते हुए प्रशासन को आड़े हाथों लिया और कहा कि जनता असुरक्षा की भावना से जूझ रही है। वहीं, कांग्रेस नेता कुलविंदर सिंह भाटिया ने राज्य सरकार और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की।प्रदर्शन के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देकर निर्धारित स्थल से पहले ही पुतला दहन कर दिया। इससे पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी और कुछ कार्यकर्ता आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। थाना प्रभारी विनीत पांडे अपनी टीम के साथ इंदिरा चौक पर तैनात थे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने हरियाणा पंचायती धर्मशाला से रैली निकालते हुए अचानक ही पुतला फूंक दिया, जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।इस विरोध प्रदर्शन में आरती सिंह, पवन अग्रवाल, कुलविंदर भाटिया, मनोज तिवारी, रामचंद्र गुप्ता, अंकित शर्मा, छत्रोमोहन यादव, जनार्दन पंकज, संजय तिवारी, मयंक रोहिला, धर्मेंद्र साहू, अजिताभ कुजूर, ऋतु टोप्पो, विजय तिर्की, अनमोल भगत, डिस्को सारथी, सुरेंद्र तिर्की, मुन्ना मरकाम, घनश्याम सिदार, रवि खुंटिया, मीना यादव, प्रदीप, राहुल, विशेश्वर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।