पटवारियों के ऑनलाइन कार्यो के बहिष्कार से व्यवस्था हुई प्रभावित,कृषकों में रोष, राज्य सहकारी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष श्री भाटिया ने पटवारियों की मांगों पर त्वरित निर्णय करने सरकार का ध्यान किया आकृष्ट,


रायपुर/पत्थलगांव
छत्तीसगढ़ में करीबन 5000 पटवारी पिछले 16 दिसम्बर से ऑनलाइन कार्यो के बहिष्कार पर है
पटवारी बहिष्कार के कारण अभिलेख दुरुस्ती,नामांतरण,सीमांकन, पंजीयन तथा किसानों के भूमि से सम्बंधित सीमांकन,बटांकन एवम सभी कार्य प्रभावी हो रहे है,
पूर्व में भो पटवारियों द्वारा अपनी समस्याओं एवम मांगो के लिए हड़ताल की थी परंतु ठोस कार्यवाही नही होने के कारण पुनः पटवारी संघ द्वारा बहिष्कार का रास्ता अख्तियार कर लिया गया है
आश्चर्य इस बात का है कि करीबन एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी पटवारियों की मांगों पर शासन/प्रशासन मौन है जबकि भूमि से सम्बंधित ऑनलाइन दस्तावेजो के बिना अत्यधिक कार्य सम्पन्न नही हो सकते
राज्य सहकारी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह भाटिया ने ने शासन से अपेक्षा की है कि विष्णु सुशासन की सुगम,सुचारू व्यवस्था के लिए पटवारियों की जायज मांगो का निराकरण तत्काल किया जावे ताकि कृषकों को समस्याओं से निजात मिल सके,