Latest News

पत्थलगांव एनएच 43 का रोड़ बना खतरों का खेल,, जहां हर दिन मॉलवाहक गाड़ी फिल्मी अंदाज से अचानक मारती है छलांग


पत्थलगांव।

आपको सुनकर हैरत होगी की नेशनल हाईवे पर रफरफाती तेज ट्रक अचानक छलांग क्यों मारती है,

तो आपको बता दे यह कोई मामला पहला नहीं है जिसमें रोड बनाने वाली कंपनी के लापवाही से हादसे में ट्रक चालकों के जान मरते बचे हो बल्कि इसमें ट्रक चालक के घटना में जान भी जा चुकी है। पर इसकी सुध न शासन को है न समाज सेवकों को लगातार यह घटना का सिलसिला बना है।

जिसमें आज तेज रफ्तार एल्युमिनियम पाउडर से भरा कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर NH-43 पर लाखझार के पास पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक दो टुकड़ों में टूट गया।भारी दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि रिमझिम फुहार बारिश के चलते सड़क फिसलन भरी होने से वाहन असंतुलित होकर पलट गया। यहा स्थित तालाब के पास एक कैप्सूल वाहन क्रमांक od15j7765 अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, ओर दो भागो मे बंट गया। जिससे यहा यातायात बाधित हो रही हैं। गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई अन्य वाहन की आवाजाही नही ं था। इससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

हादसे में ड्राइवर को चोट आई है जिसेे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि कैप्सूल वाहन उड़ीसा से केमिकल लोड कर मध्यप्रदेश की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन लाखझार के तालाब के पास पहुंचा वहां एनएच पर रेलिंग हेतु छोड़े गये जगह के बीचों बीच अपनी वाहन गड्ढे में घुसा दी और ड्राइवर का नियंत्रण हट गया। वाहन सड़क किनारे पलट गया। लोगों का कहना है कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। एनएच निर्माण कम्पनी के द्वारा संकेतक चिन्ह नहीं लगाये जाने के कारण चालक।वाहन अचानक नियंत्रित नहीं कर पाते और यह घटना क्रम बना है।

Manoranjan Das Mahant

JoharJashpur.com (जोहार जशपुर) एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल के माध्यम से आप जशपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खबरों एवं देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button