पत्थलगांव मंडी प्रांगण में धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ, 5 पंचायत के किसान करेंगे धान विक्रय,
पत्थलगांव मंडी प्रांगण में धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ, 5 पंचायत के किसान करेंगे धान विक्रय,वाहनों को धान खरीदी केंद्र तक आने जाने में उठानी पड़ती है दिक्कतपत्थलगांव । प्रदेश में किसानों के धान के त्यौहार की शुरुआत आज से प्रारंभ हो चुकी है जो कि 31 जनवरी तक मनाया जाएगा और किसानों के धान की खरीदी की जाएगी। इसी कड़ी में पत्थलगांव ब्लॉक के सभी धान उपार्जन केंद्रों में विधिवत पूजा अर्चना की गई। हालांकि ब्लॉक में धान कटाई देरी के कारण कुछ उपार्जन केंद्रों में बोहनी नहीं हो पाई। इस मौके पर पत्थलगांव धान उपार्जन केंद्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. पूर्व उपाध्यक्ष एवं किसान नेता विजय त्रिपाठी,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय लोहिया,भाजपा मंडल महामंत्री अंकित बंसल,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता समेत अन्य द्वारा कांटे(तराजू) और बाट की पूजा की गई। आपको बता दें कि इस उपार्जन केंद में नगर सहित 5 पंचायत के किसान अपना धन विक्रय करेंगे, धान खरीदी की सम्पूर्ण तैयारी हो चुकी है। किसानों के धान की देखभाल के लिए समिति द्वारा उचित व्यवस्था की गई है।
धान खरीदी केंद्र के प्रभारी प्रबंधक का कहना है कि धान साफ सुथरा एवं सुखाकर लाए तथा ऋण पुस्तिका,आधार कार्ड, बैंक खाता, पासबुक अनिवार्य रूप से किसान केंद्र पर लेकर आयेंगे।वहीं किसानों द्वारा ट्रैक्टर या अन्य वाहनों में धान को खरीदी केंद्र में विक्रय के लिए लाया जाता है जिसे लेकर इस वर्ष कुछ समस्याएं नजर आ रही है। साथ ही धान खरीदी केंद्र प्रांगण के सामने किराए की पिकअप वाहनों एवं चारपहिया वाहनों को खड़ा कर दिया जा रहा है जिसे लेकर समस्याएं उत्पन्न होती है। धान खरीदी केंद्र के सामने व शनि मंदिर के आसपास बेजाकब्जा किए जाने के कारण ट्रैक्टरों एवं राइस मिलरों के धान उठाव करने वाली भारी वाहनों को आने-जाने में भारी समस्याएं उठानी पड़ती है।
जिसे लेकर नगर पंचायत सीएमओ जावेद खान से उक्त समस्या को लेकर दूरभाष के माध्यम से बात किए जाने से उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, व्यवस्था सुदृण बनाई जाएगी मैं स्वयं उक्त स्थल पर निरीक्षण के लिए आऊंगा।उक्त अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चमर साय एक्का,सुनील गर्ग,वीरेंद्र सिंह,डॉ उपेन्द्र साहू,निरंजन यादव,पत्रकार निशामुद्दीन खान,दिपेश रोहिला,रेवा धीवर एवं अन्य मौजूद रहे।