गोमती साय के प्रयास से पालीडीह पंचायत सहित 9 ग्राम पंचायत की सड़कों को 25 करोड़ 91लाख के बड़ी सौगात

पत्थलगांव – पत्थलगांव क्षेत्र की तेजतर्रार विधायक व सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय की पहल पर पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 09 सड़क परियोजनाओं के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने 25 करोड़ 91 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। पिछले कई दशकों से इन क्षेत्रों में सड़क निर्माण न होने से क्षेत्र की जनता को आवागमन हेतु अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था अब पत्थलगांव विधायक गोमती साय की पहल से छत्तीसगढ़ सरकार से करोड़ो की सौगात मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है उनका कहना है कि उक्त सड़क निर्माण से हमे अब आवागमन में सुविधा होगी और बारिश में कीचड़ व सूखे दिनों में धूल से राहत मिलेगी क्षेत्रवासियों ने पत्थलगांव विधायक गोमती साय को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कहा कि पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र वर्षो से विकास कार्यो से अछूता रहा है यहां के गांवों की सड़को की स्थिति अत्यंत दयनीय है मैंने चुनाव के समय क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि मेरी पहली प्राथमिकता सड़क होगी अब मैं विधायक हूं और इस जिले के इसी विधानसभा के माटी पुत्र आदरणीय श्री विष्णु देव साय जी प्रदेश के मुखिया है और मैं विश्वास दिलाती हूं कि विष्णुदेव साय जी की सुशासन की सरकार के इन 5 सालो में पत्थलगांव विधानसभा में सड़कों का जाल बिछेगा और सभी सडको का जल्द निर्माण होगा।मैं पत्थलगांव क्षेत्र की जनता की ओर से इन सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करती हूं।
इन 09 सड़कों की मिली स्वीकृति–