Latest News

बड़ी खबर ,..करूमहुआ के पास भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो घायल

करूमहुआ के पास भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो घायल

पत्थलगांव, 22 जुलाई — राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर करूमहुआ गांव के पास एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच भीषण आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अम्बिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार आल्टो कार (CG 04 FJ 8451) किसी अन्य वाहन से रेसिंग कर रही थी। तभी करूमहुआ के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी और कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में कार सवार चालक गाड़ी में ही फंस गया, जिसे राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायल चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को तुरंत पत्थलगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल घायलों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हटाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Manoranjan Das Mahant

JoharJashpur.com (जोहार जशपुर) एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल के माध्यम से आप जशपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खबरों एवं देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button