मन्नूप्रियंका वाड क्र 11से कां.पार्षद पद के लिए मजबुत दावेदारी, वाड में महिला प्रत्याशी के जोरों से मांग

मन्नू महंत/ पत्थलगांव
मन्नूप्रियंका ने की कांग्रेस पार्षद पद के लिए प्रबल दावेदारी,जैसे जैसे चुनाव घड़ी नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे चुनावी सरगमिया गलियारों में तेज हो गई है ।कांग्रेस तथा भाजपा दोनों ही पार्टियों से लोग वाड पार्षद पद के लिए दावेदार वोटरों को लुभाने की कवायत में लगे हुए हैं वहीं दावेदार अपनी उम्मीदवारी को लेकर जोड़-तोड़ करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दे कि मन्नू पटनायक कांग्रेस समर्पित युवा नेता पार्टी के लिए सेवा देते आए हैं उनके कुशल व्यवहार स्वच्छ छवि से जहां नगर में उनकी काफी लोकप्रियता है वही अपने वार्डों में भी उन्हें भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है ।उनके कुशल व्यवहार स्वच्छ छवि से प्रभावित वार्ड के महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण महिलाओं को आगे लेकर आने के उद्देश्य से वार्ड नंबर 11पत्थलगांव से महिला पार्षद बनाने का इच्छा जाहिर कर रहे हैं जिसके लिए सैकड़ो महिला पुरुष दलबल के साथ पार्टी के समक्ष पहुंच कर पूर्व से ही पार्टी आलाकमान से महिला प्रत्याशी के मांग रखे हैं जिसमें मन्नू पटनायक की धर्मपत्नी प्रियंका पटनायक को पार्षद पद के लिए मैदान में उतारने के तैयारी जोरो से हैं।

जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रियंका पटनायक को अगर विश्वास में लेकर पार्टी आशीर्वाद स्वरूप समर्थन देती है तो वह जरूर इस वार्ड में विजय होंगे ऐसा माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने प्रत्येक वार्ड से पर्यवेक्षक बनाया है इनके माध्यम से सही पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के आवेदन एकत्रित किए जा रहे हैं जिसकी स्कूटीनी की जाएगी। अब देखना होगा कि पार्टी किस पर विश्वास जताती है और कोन कोन होंगे इस राजनीतिक शतरंज चाल के दावेदार।।