Latest News

लूट प्रकरण में फरार कुख्यात आरोपी नौशाद खान को जशपुर पुलिस ने धर दबोचा

💥प्रेस विज्ञप्ति💥
💥जशपुर पुलिस💥
💥दिनांक 03.12.2024💥

⏺️ लूट के पुराने प्रकरण में फरार कुख्यात आरोपी नौशाद खान को जशपुर पुलिस ने झारखंड (रांची) से धर दबोचा,
⏺️ पुराने प्रकरण के फरार आरोपी भी जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ने लगे,
⏺️ स्कार्पियो वाहन में कुनकुरी से अपहरण कर मारपीट करते हुये रांची ले जाकर सोने की चैन, अंगूठी एवं 02 लाख 70 हजार रूपये लूट के प्रकरण का फरार आरोपी नौशाद खान को रांची (झारखण्ड) से दबोचा गया,
⏺️ थाना कुनकुरी में आरोपी नौशाद खान के विरूद्ध माह अगस्त 2023 में धारा 365, 394, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज,
⏺️ प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार हैं, पतासाजी जारी,

गिरफ्तार आरोपीः- नौशाद खान पिता नूरहसन अंसारी उम्र 41 साल निवासी सेन्हा जिला लोहरदगा।

—–00—–

                             ➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.08.23 को प्रार्थी नन्दन गुप्ता निवासी कुनकुरी द्वारा थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि यह भाड़े में ट्रक से परिवहन का व्यवसाय करता है तथा कोयला परिवहन का काम भी करता था। इसके पूर्व परिचय का ट्रक ड्रायवर नौशाद खान निवासी लोहरदगा का इसे कोयला ट्रासंपोर्टिंग का कार्य करने के लिये बातचीत करने हेतु कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम खंडसा स्थित राजू ढाबा के पास मिलने हेतु बुलाया था। तब प्रार्थी खंड़सा कुनकुरी के राजू ढाबा में गया जहां नौशाद खान एवं उसके अन्य 03 साथी मिले जो रोड़ के पास खड़े थे वहां उनकी एक स्कार्पियों वाहन भी खड़ी थी। 
                             ➡️बातचीत करने के दौरान नौसाद खान ने वहां खड़े अपने एक साथी को बड़ा कोयला व्यापारी बताया तब यह उससे बातचीत करने लगा कि उसी दौरान अचानक वह व्यक्ति इसे पकडकर खीचंकर स्कार्पियों वाहन में जबरन बैठा लिया मना करने पर जान से मारने की धमकी दिया। उसके साथी एवं नौसाद ड्रायवर भी वाहन में बैठे और इसके मोबाईल को अपने पास रख लिये और रांची रोड तरफ ले जाने लगे रास्ते में हांथ मुक्का से मारपीट करने लगे रांची ले जाकर इसका सोने का चैन, अंगुठी ए.टी.एम कार्ड छीन लिये और नए एटीएम का पासवर्ड पूछकर घूम घूम कर ए.टी.एम से कुल रू. 2,70,000 /- निकाल लिये उसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिये। रकम निकाल लेने के बाद ए.टी.एम.कार्ड मोबाईल को प्रार्थी को वापस करते हुये छत्तीसगढ चले जाना कहकर रोड़ में जा रहे बस में बैठा दिये। प्रार्थी कि एक्त रिर्पोर्ट पर थाना कुनकुरी मे धारा 365, 394, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपीयों की पतासाजी की जा रही थी नौशाद खान अपने घर लोहरदगा झारखण्ड से फरार था। नौषाद खान के रांची में छिपकर रहने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल सोनी के मानीटरिंग में तत्काल उप निरीक्षक संतोष तिवारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर आगामी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उप निरीक्षक संतोष तिवारी एवं टीम द्वारा रांची झारखण्ड जाकर आरोपी का पतासाजी कर मिलने पर उसे अभिरक्षा में लेकर कुनकुरी लाया गया जिससे घटना के बारे में पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर पैसे की लालच में आकर अपहरण एवं लूटपाट की घटना को अंजाम देना बताया जिससे लूटी गई रकम में से खरीदा गया एक वीवो कम्पनी का मोबाईल सेट जप्त किया गया। आरोपी नौशाद अंसारी पिता नूरहसन अंसारी उम्र 41 वर्ष निवासी सेन्हा जिला लोहरदगा झारखण्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में उसके अन्य साथी फरार है जिनकी सघन पता-तलास की जा रही है जल्द ही उन्हे भी पकड लिया जायेगा।
                             ➡️मामले में कार्यवाही में थाना प्रभारी कुनकुरी उप. निरी. सुनील सिंह, उप निरीक्षक संतोष तिवारी आरक्षक चन्द्रशेखर बंजारे, नन्दलाल यादव एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसरूदीन अंसारी की सराहनीय भूमिका रही।

—–00—–

Manoranjan Das Mahant

JoharJashpur.com (जोहार जशपुर) एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल के माध्यम से आप जशपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खबरों एवं देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button