संविधान दिवस पर आयोजित राजधानी के कार्यक्रम में पत्थलगांव भाजपा ग्रामीण मंडल ने भी उपस्थिति दर्ज कराई
पत्थलगांव/रायपुर
संविधान दिवस पर आयोजित राजधानी के कार्यक्रम में पत्थलगांव भाजपा ग्रामीण मंडल ने भी उपस्थिति दर्ज कराई पश्चात मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से उनके निवास पर पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की
इस अवसर पर श्री हरजीत सिंह भाटिया,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री चमर साय, महामंत्री श्री प्रकाश चौहान,श्री मरावी सहित वरिष्ठ नेता श्री सुरेंद्र बेसरा जी भी मौजूद रहे
मुख्यमंत्री जी को अनेक समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुखरापारा में विद्युत उपकेंद्रस्थापित करने का सुझाव दिया गया,वर्तमान में सुखरापारा, सुरेसपुर, मुडेकेला, करमी टिकरा, जाम जूंगानी, केरराकक्षार,जैसे बड़े गांव किलकिला उपकेंद्र के फीडर से जुड़े है जहां अवरोध होने पर लंबा समय लगता है जबकि इस प्रस्तावित क्षेत्र में एकलव्य स्कूल, सेंट्रल बैंक,पेट्रोल पंप,संजय निकुंज सहित अनेक आद्योगिक केंद्र है जिन्हें सदैव परेशानी का सामना करना पड़ता है,मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र सर्वे कराने का आश्वासन दिया
मुख्यमंत्री जी ने ग्रामीण मंडल को निर्देश दिए कि धान खरीदी सहित सरकार की योजनाओं का पर्याप्त लाभ आमजन तक पहुंचे इस हेतु मिलजुल कर सभी कार्यकर्ता पहल करें।