Latest News

सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम सम्पन्न ग्राम पंचायत दीवानपुर में, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मति उमा सिंह, सरपंच की अध्यक्षता में

सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. वि. पत्थलगांव इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, समापन्न समारोह के मुख्य अतिथि श्री मति उमा सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत दीवानपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें तोता राम यादव जी, विशिष्ट अतिथि उमेश यादव जी,चंद्र शेखर यादव, बी. डी. सी. जमल साय एक्का, तथा ग्राम पंचायत दीवानपुर के पंच, जागेश्वर यादव, जगदीश प्रसाद यादव, सम्मानीय मुरारी लाल जी अग्रवाल पत्थलगांव विद्यालय समिति के संरक्षक जिला संघ चालक,डॉ.बी एल भगत जी उपाध्यक्ष की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न की गई,

सर्व प्रथम मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने मधुर गीत के माध्यम से पुष्प गुच्छ भेट कर अतिथियो का स्वागत किया कार्यक्रम के सुरूवात में सेवकों द्वारा नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अशिक्षा, अंधविश्वास, मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार के नाटक जैसे समाज को दिशा देने वाले आकर्षक प्रस्तुति से ग्रामीण तथा जनता को प्रशंचित कर दिया , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शानदार झलक को देखकर दर्शक के आंखों मानो नम से हो गई, कार्यक्रम में आधारित लोक नृत्य, छत्तीसगढ़ी, नागपुरी उड़िया, एकल अभिनय, वंदना, देश भक्ति, सरगुजा, जशपुरिया शामिल थे जिसमे अंतिम प्रस्तुति तक लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया, उमेश यादव ने अपने सारगर्भित शब्दो में कहां की मैं शिशु मंदिर की शिक्षा, संस्कार से प्रभावित हूँ, इतने कम समय में सरस्वती शिशु मंदिर ने विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से शिक्षा का अलख जगाकर, लोगों को जागरूक किया है,हम ग्रामवासी हमेशा याद करेंगे
संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार पाढ़ी जी ने कहां की ग्राम दीवानपुर की जनता ने जो हमें सहयोग और प्रेम दिया है, तथा हर वक्त बच्चों की सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष चिंतन करते हुए ,सहयोग प्रदान किया है शिशु मंदिर समिति व संस्था परिवार धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, हृदय से आभार व्यक्त करता है , संस्था प्रमुख ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि यह शिविर आज जो संपन्न होने जा रहा है यह समस्त आचार्य परिवार की परिश्रम, लगन, निष्ठा, प्रेरित उचित मार्गदर्शन का परिणाम है, जो आज व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम संपन्न हुआ, तथा स्वयंसेवको ने भी अपने नेतृत्व गुण का निखार कर,निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है, सरस्वती शिशु मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारियो ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रशंसा किया।

Manoranjan Das Mahant

JoharJashpur.com (जोहार जशपुर) एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल के माध्यम से आप जशपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खबरों एवं देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button