पत्थलगांवपत्थलगांव में सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक गुरु नानक देव जी के 555 में प्रकाशोउत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
पत्थलगांव मन्नू महंत
में सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक गुरु नानक देव जी के 555 में प्रकाशोउत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा पत्थलगांव के गुरुद्वारा से निकलते हुए नगर के तीनों मार्ग जशपुर रोड ,अंबिकापुर रोड ,रायगढ़ रोड से होते हुए वापस गुरुद्वारा में समापन किया जावेगा। 7 दिनों से पत्थलगांव स्थित गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन सहित अनेक कार्यक्रमों का सिख समाज द्वारा आयोजन किया गया था जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा गुरुद्वारा को रंगीन रोशनियों से सजाया गया था। गुरुद्वारे से गुरु नानक जी के मधुर अमृत वाणी से गुंजायमान हो रहे थे ।आज शोभायात्रा के लिए नगर एवं स्थानीय चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया था शोभायात्रा में सिख समाज के पुरुष ,महिलाएं एवं बच्चे एक कलर के विशेष परिधान पहने शोभायात्रा की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे थे ।शोभायात्रा के आगे आगे पंच प्यारे हाथों में कृपाण लिए चल रहे थे ।शोभायात्रा में गुरु नानक जी के शब्द कीर्तन की धुन सिख समाज के महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा गाते हुए “जो बोले सो निहाल “सत श्री अकाल के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो रहा था। गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर्व पर सुबह से ही गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन किया गया था जिसमें नगर की सैकड़ो लोगों ने गुरु नानक जी का प्रसाद ग्रहण किया।पंजाब से आए कलाकारों द्वारा अपने गतका की कला का कुशलता से प्रदर्शन पेश किया जाएगा एक से बढ़कर एक कला को सभी के सामने छोटे-छोटे सिख धर्म के बच्चों द्वारा पेश कर करते हुए लोगों को दांतो तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर कर देते हैं।स्थानीय चौक पर आतिशबाजी का भी कार्यक्रम किया जाएगा।ffप्रकाश पर्व को सफल बनाने मे गुरूसिंग सभा के पूर्व अध्यक्ष गुरूदयाल सिंह भाटिया,अमरजीत सिंह भाटिया(काक्के),मनजीत सिंह भाटिया,सिंदर सिंह भाटिया, बिल्लु भाटिया, रविन्द्र भाटिया,सरनजीत सिंह भाटिया, परमजीत सिंह भाटिया, गुरूशरण सिंह भाटिया,सतविंदर सिंह भाटिया,सन्नी भाटिया,शैंकी मेहरासोनल भाटिया ,अमन भाटिया,राजा भाटिया एवं अन्य समाज के लोग लगे हुये है।।