Latest News

खंड बगीचा से राष्ट्रीय स्वयं संघ सेवकों द्वारा संग्रहित कर प्रयाग कुम्भ भेजा गया एक थाली और एक थैला

साहीडांड – 13 जनवरी से शुरु होने वाला प्रयाग कुम्भ के लिए कुम्भ क्षेत्र की स्वच्छता हेतु पुरे देश के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा एक थाली और एक थैला संग्रहित कर कुंम्भ भेजा जा रहा है।इसी तारतम्यय मे खंड बगीचा से भी 580 नग थैला और थाली संग्रहित कर कुम्भ प्रयाग भेजा गया। देश विदेश से आ रहे तीर्थ यात्रियों के द्वारा लग रहे कुम्भ क्षेत्र मे किसी भी प्रकार के गंदगी न हो,स्वच्छता को बरकरार बनाये रखने राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा एक थाली और एक थैला संग्रहित कर भेजा जा रहा है।कुम्भ क्षेत्र मे प्रवेश करते समय हर तीर्थ यात्रियों को एक थैला और एक थाली दिया जायेगा।कुंभ क्षेत्र रहते तक उक्त थाली और थैला का उपयोग करेंगे।जिससे स्वच्छता बना रहेगा। बगीचा खंड के राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा एक थैला एक थाली संग्रहित कर भेजे जा रहे प्रमुखों मे शुभाष गोयल जी,मुकेश शर्मा जी,शंकर प्रसाद गुप्ता जी, शम्भू नाथ चक्रवती जी,श्रीमती रीना बरला जी,रामसलोने मिश्रा जी,भगवानों यादव जी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Manoranjan Das Mahant

JoharJashpur.com (जोहार जशपुर) एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल के माध्यम से आप जशपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खबरों एवं देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button