गुडलक के बेरिकेट में टकराकर बाइक चालक को आई भयंकर चोट
मिली जानकारी अनुसार NH 43 में पाकरगाँव गूडलक् फर्म पेट्रोल पंप के समीप एक सड़क घटना के खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें बाइक चालक को गंभीर रूप से चोट आई है घटना होने के वजह मुख्य मार्ग के बीच मे गलत तरीके से हावईवे पर लगाई गई बेरिकेडिंग का होना बताया जा रहा है जिसमें टकराकर बाइक चालक गम्भीर रूप से घयाल हो गया है आपको बता दे की यह मामला जशपुर रोड़ पथलगाव के पाकर्गाव समीप पेट्रोल पंप के ठीक सामने के हैं जिसमें जिसमें गूडलक् कपड़ा दुकान के नाम लिखे हैं और लोगों का कहना है यह बेरिकेट भी उनके द्वारा ही लगाए गए हैं । अब देखना होगा कि ऐसे मनमानी हाईवे सड़क को बाधित करने वाले बेरिकेट लगाने वालों पर शाशन क्या कारवाही करती है या फिर से किसी गरीब को टकराने के लिए ऐसे बेरिकेट को बिना अनुमति मुख्य मार्गो पर लगाने के इन्हे खुली छुट रहेगी जिससे घटना के उत्पन्न हो रहे हैं